आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सितंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), सीईएससी (CESC) को बेचने जबकि अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज बुधवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी सितंबर फ्यूचर को 8745-8755 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 8715.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8770.00 बताया गया है।
सीईएससी सितंबर फ्यूचर को 617.00 रुपये से नीचे जाने पर इसे बेचने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 606.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 623.00 रुपये बताया गया है।
अरबिंदो फार्मा सितंबर फ्यूचर को 861.00 रुपये के भाव से ऊपर जाने पर खरीदें। इस सौदे का लक्ष्य 874.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 854.00 रुपये बताया गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह सितंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)