ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज मंगलवार 21 फरवरी को एकदिनी कारोबार में जस्ट डायल (Just Dial) फरवरी कॉल और सन टीवी (Sun TV) फरवरी पुटके ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- जस्ट डायल फरवरी 490 कॉल को 8.5-9.0 रुपये में खरीदें
- जस्ट डायलफरवरी 490 कॉल का लक्ष्य 15.0 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 5.0 रुपये पर रखने की सलाह
- सन टीवी फरवरी 680 पुट को 6.5-7.0 रुपये के बीच खरीदें
- सन टीवी फरवरी 680 पुट का लक्ष्य 12.0 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 4.0 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)