
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज सोमवार 08 मई को एकदिनी कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) मई कॉल और जी लर्न (Zee Learn) मई कॉल के ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- टाटा मोटर्स 410 मई कॉल को 8.5-9.0 रुपये में खरीदें
- टाटा मोटर्स 410 मई कॉल का लक्ष्य 16.0 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 5.0 रुपये पर रखने की सलाह
- जी लर्न 500 मई कॉल को 12-13 रुपये के बीच खरीदें
- जी लर्न 500 मई कॉल का लक्ष्य 20 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 मई 2017)