आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। दूसरी ओर इसने वोकहार्ट फार्मा (Wockhardt Pharma) में बिकवाली करने के लिए कहा है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में निफ्टी अप्रैल फ्यूचर को 10425-10435 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10478 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,405 बताया गया है।
साथ ही इसने अशोक लेलैंड अप्रैल फ्यूचर को 148.60-149.40 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 150.40/152.10 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 147.55 रुपये पर बताया गया है।
वोकहार्ट फार्मा अप्रैल फ्यूचर को 742.50-743.50 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 736.10/729.60 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 750.10 रुपये पर बताया गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अप्रैल फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2018)