गौरव सलूजा, लखनऊ: मेरे पास एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के 12 शेयर 4469 रुपये के भाव पर हैं। इसमें गिरावट कब तक चलेगी, पैसा कब बनेगा ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे विचार से अभी इसमें और गिरावट आनी चाहिये। इसे एक बार और 3800-3900 की पुन:परीक्षण करना चाहिये। इसके बाद इसमें ठहराव आयेगा। इसमें तेजी तब आयेगी जब यह 4800 रुपये के स्तर के ऊपर बंद होने लगेगा। अभी देखकर लग रहा है कि ये 4600 का स्तर पार कर पायेगा। अगर ये 4400 के स्तर के ऊपर बंद होने लगता है तो इसमें गिरावट का सिलसिला थम जायेगा। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक भाव और नीचे जाने का खतरा बना रहेगा।
#ltimindtreeshare #ltimindtreesharelatestnewstoday #mindtreesharelatestnews #ltimindtreemergernews #mindtreeshare #ltimindtreemegamergernews #ltishare #ltimindtreeshareanalysis #ltimindtreesharetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)