डीके: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में निवेश को लेकर उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इंडियन ऑयल के स्टॉक में ब्रेकआउट तो हो गया है। ये स्टॉक बहुत पहले 200 डीएमए से निकल चुका है, तो ब्रेकआउट तभी आ चुका है। यह अपने हालिया उच्च स्तर 79.5 रुपये के भी ऊपर बंद हो चुका है। इस स्थिति में यह कभी भी बहुत ज्यादा माँग वाली श्रेणी में जा सकता है। इसके स्ट्रक्चर को देखकर ये नहीं लगता है कि इसमें ब्रेकआउट खत्म हो गया है। लेकिन यह ढाँचा बने रहने के लिए जरूरी है कि ये स्टॉक नीचे आये तब भी 75-76 रुपये के स्तर के नीचे नहीं जाये।
#iocsharelatestnews #iocsharenewstoday #iocshare #iocsharenews #iocshareanalysis #iocbonusshare2022 #iocsharetarget #iocshareprice #iocsharedividend #indianoilcorporationshareprice #indianoilcorporationstockprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2023)