नंदलाल नागौर, राजस्थान : मैं डेक्कन सीमेंट्स (Deccan Cements) के शयर खरीदना चाहता हूँ एसआईपी के तरीके से। इसके लिए सही स्तर क्या होगा? क्या बॉटम बनने का इंतजार किया जाये?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : देखिये सीमेंट एक ऐसा सेक्टर है जिसमें आपूर्ति से ज्यादा माँग रहती है। खासतौर से भारत के दक्षिणी हिस्से में। आप इसमें लंबे समय का नजरिया नहीं रख सकते हैं। इस स्टॉक में 420 रुपये का निचला स्तर है, अगर ये फिर से इस स्तर के पास आया या इससे नीचे गया तो इसमें फिर से दिक्कत शुरू हो सकती है। फिर इसमें 20% तक की गिरावट आ सकती है। आप पहले इसका ट्रेंड ठीक होने दीजिये, जो कि मुझे 565 रुपये के स्तर से पहले होता हुआ नहीं दिख रहा है। इस बात का ध्यान रखिये।
#deccancementsharelatestnews #deccancementshareanalysis #deccancementshareprice #deccancementlatestnews #deccancements #deccancementsshare #deccancementssharetarget #deccancementsharepricebse #deccancementsharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2023)