पीयूष ठक्कर : राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) के 10 शेयर मेरे पास हैं, जिनका खरीद भाव 750 रुपये का है, नजरिया एक वर्ष का है। आपकी क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शर्मिला जोशी : ये मेरा पसंदीदा स्टॉक नहीं है। ज्वेलरी सेक्टर में अगर आप जाना चाहते हैं तो टाइटन एक बेहतर विकल्प है। राजेश एक्सपोर्ट्स भाव के हिसाब से ठीक लग रहा है। ये स्टॉक थोड़ा अस्थिर रहता है, इसलिए इस स्टॉक के बारे में मेरी राय बहुत सकारात्मक नहीं है। इसके आँकड़ों को देखते हुए आप इसमें कुछ समय के लिए बने रह सकते हैं। इसमें 600 रुपये का स्तर संवेदनशील है।
#rajeshexportsshareanalysis #rajeshexportssharelatestnews #rajeshexportsshare #rajeshexportsshareprice #rajeshexportssharenews #rajeshexports #rajeshexportssharetarget #rajeshexportsltdsharereview #sharmilajoshi
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)