सतीश, चंडीगढ़ : क्या हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation India) को दो-तीन साल के नजरिये से खरीदना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : हनीवेल ऑटोमेशन हमेशा से पोर्टफोलियो स्टॉक रहा है, लेकिन यह इतना महँगा भाव है इसका कि चढ़ती ब्याज दरों के परिदृश्य में इसका वैलुएशन टिक नहीं पाया है। इसके स्टॉक में डाउनट्रेंड खत्म होने का संकेत अभी नहीं दिख रहा है। जब तक ऐसे संकेत नहीं मिलते हैं तब तक में इसे खरीदने वाली श्रेणी में रखने की सिफारिश नहीं कर सकता हूँ।
#honeywellautomationshareanalysis #honeywellautomationshare #honeywellsharelatestnews #honeywellautomationshareprice #honeywellsharetarget #honeywellsharereview #honeywellautomationsharenews #honeywellsharenews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)