भोला ठाकुर : वेदांत (Vedanta) का शेयर अभी लेना कैसा रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : देखिये मेरा मानना है कि कोई भी स्टॉक खरीदने के लिए उसके सारे डाटा सकारात्मक होने चाहिए, यानी उसका मूविंग ऐवरेज सकारात्मक होना चाहिए। वेदांता का ट्रेंड जब तक सकारात्मक न हो जाये, तब तक इसमें हाथ नहीं लगाना चाहिए। इसमें शॉर्ट कवरिंग की स्थिति बन रही है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो 263 रुपये के बंद भाव के आधार पर स्टॉप लॉस लगाकर इसे ले सकते हैं। लेकिन इसका मुख्य अपट्रेंड 300 रुपये के ऊपर ही आयेगा।
#vedantasharenews #vedantasharelatestnews #vedantashareprice #vedantashareanalysis #vedantasharetarget #vedantasharedividend #vedantasharepricense #vedantashareaceink #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)