निफ्टी 20000 का आँकड़ा छूने से बस चंद कदमों के फासले पर था, लेकिन वहाँ से आगे जाने के बजाय ये वापस पलट गया। अब इस लक्ष्य से दूरी बहुत ज्यादा नहीं है तो इसे कम भी नहीं कहा जा सकता है। नतीजों का मौसम शुरू हो चुका है और यह देखना अहम होगा कि इस दौरान निफ्टी 20000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर पाता है या नहीं।
देखें बाजार विश्लेषक और ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)