गणपत लाल : आईटी बीज में अब निवेश का सही समय है या और इंतजार करना चाहिए?
Expert Shomesh Kumar : आईटी सेक्टर अभी कंसोलिडेशन के दौर में है। मेरा मानना है कि इसमें धीरे-धीरे खरीदारी करनी चाहिए या एसआईपी करना चाहिए। अगर आप आईटी बीज में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम तीन साल का समय देना चाहिए। इस साल हम आधे से ज्यादा पार कर चुके हैं और बाकी का समय अमेरिकी अर्थव्यवस्था को समझने में चला जायेगा। इसके बाद अगले साल अपने देश में आम चुनाव होने हैं, तो बाजार उस मूड में आ जायेगा। फिर तीसरे साल बाजार की असल हालत का पता चलेगा। इसलिए मेरा सुझाव यही है कि आईटी में निवेश करना चाहते हैं मगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो एसआईपी सबसे अच्छा तरीका है।
(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)