हीलियस कैपिटल के संस्थापक और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा वैसे तो हमेशा ही भारतीय शेयर बाजार को लेकर आशावादी रहते हैं। पर इस समय वे भारतीय बाजार को वैश्विक बाजारों की तुलना में पहले से भी अधिक आकर्षक मान रहे हैं।
पर लोक सभा चुनाव से पहले यहाँ राजनीतिक गहमागहमी से बाजार के लिए कितना जोखिम बनेगा? और अभी वे क्या खरीद रहे हैं, क्या बेच रहे हैं? समीर अरोड़ा अपना म्यूचुअल फंड भी शुरू करने जा रहे हैं, तो इस बारे में क्या हैं योजनाएँ? देखें ऐसे तमाम सवालों पर समीर अरोड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 08 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)