तेल के दामों में हुई बढ़त से कल बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
इसके साथ ही अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर से 2% से भी कम की दूरी पर पहुँच गया है।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 42.67 अंक (0.24%) की बढ़त के साथ 18,096.27 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 7.8 अंक (0.16%) की बढ़त दिखी और यह 4,948.13 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 1.6 अंक (0.08%) की मजबूती आयी और यह 2,102.40 पर बंद हुआ। इसके साथ ही एसऐंडपी 500 में मध्य फरवरी से 15% की मजबूती आयी है और यह 2004 से सबसे मंहगे स्तर पर है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 3.64% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 42.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)
Add comment