
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
कच्चे तेल का भाव गिरने और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने बाजार में दबाव को बढ़ाने का काम किया। कल डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 26.51 अंक (0.15%) की गिरावट के साथ 17,977.24 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 10.44 अंक (0.21%) की हल्की कमजोरी के साथ यह 4,895.79 पर बंद हुआ। कॉनैस्डैक में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 3.79 अंक (0.18%) की गिर कर 2,087.79 पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.2% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 43.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड में 1% की कमजोरी आयी और यह 44.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल के भाव में गिरावट आने से ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में 1.1% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)
Add comment