
फेडरल रिजर्व ने कल बुधवार को सख्त अंदाज में ब्याज दरों में वृद्धि की बात कही है। हालांकि ब्याज दरों में वृद्धि जून में की जायेगी, जिससे निवेशकोँ को थोड़ी राहत मिली और अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व के बयान के बाद टेलीकॉम और उपयोगिता क्षेत्र के शेयरों में भी तेजी आयी।
अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांकों में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं नैस्डैक कंपोजिट में गिरावट देखी गयी।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 51.23 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 18,041.55 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 25.14 अंक (0.51%) की गिरावट दिखी और यह 4,863.14 पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P500) में 3.45 अंक (0.16%) की बढ़त आयी और यह 2,095.15 पर बंद हुआ।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.31% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 45.19 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment