एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industires) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 174.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है।
एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में एक्साइड इंडस्ट्रीज की प्रति शेयर आय (EPS) 7.33 रुपये होगी, जिस पर 7.93 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 174.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। एक्साइड इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव और औद्यौगिक अनुप्रयोगों के लिए लीड एसिड स्टोरेज बैटरीज का निर्माता है। अपनी बॉटम लाइन में सुधार लाने के लिए लागत नियत्रंत कंपनी की प्रमुख रणनीति बनी हुयी है। कंपनी ने दुनिया भर में एक्साइड के संयंत्र में सुधार लाने के लिए अमेरिका के पेन विनिर्माण कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग और सहायता समझौता किया है। इसके साथ कंपनी दो जापानी कंपनियों के साथ भी समझौता किया है। प्रबंधन के अनुसार मार्च में समाप्त हुयी तिमाही में इन्वर्टर और यूपीएस बैटरी की मात्रा में सुधार के साथ ऑमोटिव और मोटरसाइकिल बैटरी की बिक्री में लगातार वृद्धि हुयी है। आने वाले समय में कुल मांग में सुस्ती बनी हुई है। हालाँकि सातवाँ वेतन आयोग का सकारात्मक प्रभाव और सामान्य से अधिक मॉनसून की वजह से मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) से मात्रा मांग बढ़ने की संभावना है। कंपनी औद्योगिक और ऑमोटिव खंड़ों में विशेष रूप से सौर, दूरसंचार, ई-रिक्शा और वाणिज्यिक वाहन खंडों में विकास के अवसर है। कंपनी को मजबूत ब्रांड वैल्यू, बड़ा नेटवर्क, व्यापक रुप से फैला हुआ उत्पादन रेंज होने का फायदा है। वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले कंपनी का लाभ शुद्ध लाभ 29% बढ़ कर 178 करोड़ रुपये रहा है। वहीं कंपनी की कुल आय 1,647.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 7% बढ़ कर 1,761.38 करोड़ रुपये हो गया है। मांग में बढ़ोतरी होती है तो बैटरी व्यवसाय में बड़ा नाम होने के की वजह से कंपनी को इससे फायदा होगा। इसके अलावा लागत में कमी की पहल और लाभदायक खंड ध्यान देने से कंपनी के मार्जिन को आने ले जाने में मदद करेगी। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment