एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि हिमतसंग्का सीड के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 321 रुपये तक जा सकती है।
यह बैंक के शेयर के मौजूदा भाव से 22% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की आय 19.86 रुपये होगी, जिस पर 16.14 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 321 तय किया है। हिमतसंग्का सीड ग्रुप होम टेक्सटाइल उत्पादों के विनिर्माण, खुदरा और वितरण का काम करती है। कंपनी ने 1,281 करोड़ रुपये की पूंजीगत खर्च योजना की शुरुआत की है। पूंजीगत खर्च योजना के माध्यम से कंपनी शीटिंग क्षमता को, स्पिनिंग में आने और टेरी टॉवर के उत्पादन में सयुक्त उद्यम करने की योजना बना रही है। होम टेक्टसाइल में कंपनी 12 वैश्विक ब्रांडों का परिचालन कर रही है। इसके ब्रांड पोर्टफोलियो में मार्की ब्रांड जैसे केलविन क्लिन होन, बारबरा बेरी आदि है। इसके साथ ही कंपनी प्राइवेट लेबल में ही अच्छा स्थान है। हाल ही में कंपनी ने हसन में अपनी नयी इकाई में नयी शीटिंग क्षमता ट्रायल उत्पादन की शुरू किया है। यह नयी शीटिंग क्षमता कंपनी की स्थापित शीटिंग क्षमता को 23 एमएमपीए से बढ़ा कर 46 एमएमपीए कर देगी। कंपनी ने हसन में स्पिनिंग इकाई के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। इस नयी स्पिनिंग की स्तापित क्षमता 1,584 स्पिन्डल्स है। हसन शीटिंग इकाई 1,281 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का हिस्सा है। कंपनी के प्रबंधन के मुताबिक सालाना आधार पर जून में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 471 करोड़ रुपये से 2% बढ़ कर 480 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा वृद्धि उपायों के काराण कंपनी की मर्जिन भी बढ़ी है। कंपनी अपने ब्रांडेड राजस्व धाराओं को बढ़ा रही है। कंपनी का प्रबंधन विनिर्माण विकास और अपने खुदरा और वितरण विकास को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रीत कर रहा है। ब्रोकिंग फर्म को उम्मीद है कंपनी के शेयर में तेजी आयेगी लिहाजा फर्म ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment