एसएमसी ग्लोबल ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर के लिए 248 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा भाव से 30% अधिक है। एक्साइड इंडस्ट्रीज में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह मोटर वाहन, दूरसंचार, संकर्षण, यूपीएस, नौसेना और मोटिव पावर बाजारों के लिए लीड एसिड बैटरी की अग्रणी निर्माता कंपनी है। एक्साइड अगले एक साल में प्रौद्योगिकी उन्नयन और क्षमता विस्तार के लिए 1,400 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बना रही है, जिसका एक बड़ा हिस्सा कंपनी के पश्चिम बंगाल स्थित हलदिया संयंत्र पर खर्च किया जायेगा। इसके अलावा, कंपनी हलदिया संयंत्र के पास ही एक नयी इकाई स्थापित करके उसमें पंच ग्रिड तकनीक लागू करने के लिए भी भारी निवेश कर रही है। बैटरी के लिए यह उन्नत प्रौद्योगिकी भारत में पहली बार होगी। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि प्रौद्योगिकी उन्नयन और लागत नियंत्रण आमदनी बढ़ाने के कंपनी की नीतियों का प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं। कंपनी प्रबंधन के लागत कटौती के लिए उठाये कदमों का भी फल अब इसे मिलने लगा है। एक्साइड को इसलिए ही चालू वित्त वर्ष में एबिटा मार्जिन 15 से 16% रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 29 अक्तूबर 2016)
Add comment