एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 185 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 20% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की 11.38 रुपये की आय पर 16.3के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 185 तय किया है। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट एनर्जी ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है। कंपनी का नेटवर्क 250 किलोमीटर में फैला है और कंपनी आने वाले सालों में 200 किलोमीटर बढ़ाने की योजना बना रही है। यह सौराष्ट्र और पूर्वी गुजरात के कुछ बाजारों को जोड़ेगी। कंपनी गैस ग्रिड के पास विभिन्न क्षेत्रों में मांग के आधार पर परियोजना के विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी ने शहर गैस वितरण के विकास के संबध में आवश्यक गतिविधियाँ शुरू कर दी है। कंपनी का मानना है कि शहर गैस वितरण के विकास के साथ मौजूदा और आगमी पाइपलाइन नेटवर्क पिछले मील गैस कनेक्टिविटी और उपलब्धता को सुनिश्चित करने में मदद करता है। जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7.51% बढ़ कर 121.26 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की बिक्री भी 0.85% बढ़ कर 257.85 करोड़ रुपये हो गयी है। ऑद्योगिक ग्रहाकों जैसे एस्सार ऑयल, ओपल औऱ टोरेंट पावर की बढ़ती मांग के कारण कंपनी चालू वित्त वर्ष में बेहतर नीतजों की उम्मीद कर रह है। कंपनी के पास 1 से कम अच्छा ऋण इक्विटी अनुपात है और नेट वर्थ भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2016)
Add comment