
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सीईएससी (CESC) के शेयर के लिए 645 रुपये से ऊपर के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 685-700 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 625 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 30 दिसंबर को सीईएससी का शेयर 638.50 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 404.55 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 1 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 683.00 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 590.80 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि दैनिक चार्ट पर इसने उल्टी "हेड ऐंड शोल्डर" आकृति बनायी है, जो तेजी का संकेत है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)
Add comment