एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 215.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 42% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 11.76 रुपये होगी, जिस पर 18.32 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 215.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
केईसी इंटरनेशनल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण की बड़ी वैश्विक कंपनी है। साथ ही केईसी विद्युत पारेषण और वितरण, केबल्स, रेलवे, जल और नवीकरणीय ऊर्जा के कार्यक्षेत्र में भी सक्रीय है। 30 सितंबर 2016 तक कंपनी के पास 10,785 करोड़ रुपये के ठेके हैं, जिनमें विद्युत पारेषण और वितरण में 69%, रेलवे अकाउंटिंग में 11% और एसएई में 14% हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी को 3,800 करोड़ रुपये का कार्य और मिलने की उम्मीद है क्योंकि उनके लिए यह लोवर बिडर (कम बोली लगाने वाली) कंपनी है। केईसी इंटरनेशनल को कुल प्राप्त कार्य में से 31% विदेशों में मिला है, जिनमें घाना, युगांडा, केन्या, अफगानिस्तान और सऊदी अरब शामिल हैं।
कंपनी ने भारत-बांग्लादेश 400 केवी सर्किट ट्विन लाइन, इंडो-नेपाल केवी डबल सर्किट लाइन, तमिलनाडु और बिहार में 765/400 केवी जीआईसी सबस्टेशन की स्थापना जैसी कुछ उल्लेखनीय परियोजनाओं को बखूबी सँभाला है। अगले 2-3 सालों में केंद्र सरकार की नीतियों और इस क्षेत्र में निवेश का भी कंपनी को लाभ मिलने की उम्मीद है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि खुद के टावर निर्माण और केबल विनिर्माण सुविधाओं, मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति तथा प्राप्त ठेकों से अगले 2 सालों में कंपनी के राजस्व और मुनाफे में खासी बढ़त की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)
Add comment