बकफास्ट (Buckfast) ने डी-मार्ट (D-Mart) के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है।
डी-मार्ट के आईपीओ में कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर के मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 295-299 रुपये रखा गया है, जिसके जरिये कंपनी 1,800 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जुटायेगी। इस आईपीओ में 08 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। बकफास्ट ने इस आईपीओ में आवेदन के लिए तर्क दिया है कि कंपनी का सभी मोर्चों पर एक बहुत ही प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है। ऊपरी स्तर पर इसका इश्यू भाव पीई 39 गुना होगा। प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड और प्रतियोगी कंपनी के 36 गुना पीई के मुकाबले यह अच्छा है। साथ ही दिसंबर 2016 में समाप्त हुई 9 महीनों की अवधि में इसका परिचालन मार्जिन 8.80% और शुद्ध मार्जिन 4,41% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि का दोगुना है। अपनी सह-कंपनी के 13% नियोजित पूँजी पर रिटर्न के मुकाबले इसका रिटर्न 23% है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि सूचिबद्ध होने के बाद इसके प्रमोटरों के पास 82% हिस्सेदारी होगी। इसके व्यापार मॉडल के काफी विभेदीय होने के साथ ही अधिकतर स्टोर कंपनी के अपने हैं या फिर एक लंबे पट्टे पर हैं। बकफास्ट का मानना है कि इसमें पूँजीगत व्यय उच्च रहता है मगर कम और स्थिर किराया सुनिश्चित रहता है। साथ ही कंपनी के अधिकतर स्टोर हाई-स्ट्रीट में न होकर रिहाइशी इलाकों में हैं, जैसा कि कई दूसरी सुपरमार्केट चेन करती हैं। बकफास्ट ने इससे पहले रिलायंस सीपीएसई ईटीएफ में निवेश की सलाह दी थी, जिसने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)
Add comment