
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के लिए 237-239 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 252-257 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 230 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 07 अप्रैल को अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 242.45 रुपये पर बंद हुआ। 22 नवंबर 2016 को यह शेयर 191 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 31 अगस्त 2016 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 281.70 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 230.36 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इसने चार्ट पर अशिष्ट (बियरिश) उल्टा हेड ऐंड शॉल्डर पैटर्न बनाया, मगर अपनी स्थापना से ही एक मजबूत नोट पर रहने की इसकी प्रवृत्ति ने इसे बेअसर कर दिया। इसके अलावा यह नेकलाइन को नहीं तोड़ सका, जिसे मंदी के गठन की निरंतरता माना जाता है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2017)
Add comment