एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 309 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 29% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 10.30 रुपये की प्रति शेयर अनुमानित आय पर 30 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 309 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
अंबुजा सीमेंट्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह भारत में सीमेंट इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। 30 साल से अधिक पुरानी अंबुजा सीमेंट्स के देश भर में 5 सीमेंट उत्पादन संयंत्र और 8 ग्रिंडिंग इकाइयाँ हैं। इसके उत्पादों में तैयार-मिश्रण की आवश्यक्ताओं का ध्यान रखने वाला अंबुजा पावरसेम, रेलवे के लिए तैयार किया गया रेलसेम और जन आवास क्षेत्र की आवश्क्ताओं को पूरा करने वाला अंबुजा बिल्डसेम शामिल है। इसके अलावा कंपनी सूक्ष्म सामग्रियों की श्रेणी में एल्कोफाइन और डर्क पोजोक्रीट जैसे दो ब्रांडों की सह-मालिक है। गौरतलब है कि क्षमता बढ़ाने और परिचालन लागत को कम करने के लिए हाल ही में 29.65 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाली अंबुजा और 33.41 मिलियन टन की स्थापित (इन्स्टॉल्ड) क्षमता वाली एसीसी की मूल कंपनी लाफार्ज होलसिम ने इन दोनों के विलय संभावनाओं का पता लगाने हेतू एक समिति का गठन किया है। कंपनी के प्रबंधन के अनुसार इस विलय से दोनों कंपनियों के बीच प्रतियोगिता खत्म होगी और काम के दोहराव को कम करके लागत में कमी लायी जा सकेगी।
विकास के मोर्चे पर अंबुजा सीमेंट्स का छत्तीसगढ़ स्थित संयंत्र डेवलप कंपोजिट सीमेंट तैयार करने वाला देश का पहला संयंत्र बना। साथ ही कंपनी ने फ्लाई ऐश और लावा से तैयार सीमेंट को बिहार तथा झारखंड के बाजारों में पेश किया है। सीमेंट कंपनी का अंबुजा कॉम्पोसेम एक और नया उत्पाद है, जिससे कंपनी के प्रबंधन ने स्थायी निर्माण विकास में मदद मिलने की उम्मीद जतायी है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सरकार की किफायती आवास, स्मार्ट शहरों, ठोस सड़कों और राजमार्गों से जुड़ी नयी योजनाओं से कंपनी को लाभ मिलेगा। (शेयर मंथन, 27 मई 2017)
Add comment