कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिला-जुला बंद हुआ।
कल ऐप्पल, फेसबुक, अमेजन, नेटफ्लिक्स और गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट में गिरावट के कारण नैस्डैक में भारी कमजोरी आयी, जबकि डॉव जोंस एक नये उच्च स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को समाप्त हुआ कारोबारी सप्ताह चालू वर्ष में नैस्डैक के लिए सबसे खराब रहा। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बैंक तथा वित्तीय शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 89.44 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 21,271.97 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 113.84 अंक या 1.80% की कमजोरी के साथ 6,207.92 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 2.02 अंक (0.08%) की मामूली गिरावट आयी और यह 2,431.77 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.41% की बढ़त दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 45.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार आम चुनावों में वर्तमान प्रधानमंत्री थेरेसा मे के पिछड़ने के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)
Add comment