ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सलाह दी है कि गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) को 237.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें।
यह इसके मौजूदा भाव से 20% ज्यादा है। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह ऊर्जा परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और विकसित होते बाजारों में एलएनजी टर्मिनलों सहित प्राकृतिक गैस आपूर्ति स्रोतों को जोड़ने वाली प्रमुख कंपनी है। आगे बढ़ते हुए, स्वच्छ ऊर्जा, घरेलू तेल और गैस उत्पादन में गिरावट तथा प्राकृतिक गैस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्ती उपलब्धता पर सरकार के ध्यान से उच्च मात्रा में विनियमित-तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) के आयात को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए, यह अपेक्षा की जाती है कि आरएएलएनजी की आूपर्ति के लिए घरेलू स्तर पर इसका उत्पादन किया जायेगा और तब कंपनी को उच्च गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम और टैरिफ में अपेक्षित सुधार का फायदा मिलेगा। एसएमसी ने कहा है कि कंपनी का 1 से कम ऋण इक्विटी अनुपात शानदार है और कुल मूल्य भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक, ट्रांसमिशन व्यापार एलएनजी की क्षमता, गैस की कम कीमतें और पुनर्प्राप्त हुए एलएनजी आपूर्ति अनुबंध जैसे अनुकूल सुधारों के कारण बेहतर स्थिति में लग रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment