एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के लिए 167-169 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 190-215 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 157 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 01 दिसंबर को सिटी यूनियन बैंक का शेयर 171.60 रुपये पर बंद हुआ। 28 दिसंबर 2016 को यह शेयर 153.53 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 14 जून 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 186.03 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 149.47 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि यह शेयर सकारात्मक रुझान के साथ 150-180 रुपये के दायरे में झूलता (कंसोलिडेशन) रहा। इसने एक साप्ताहिक चार्ट पर निरंतर त्रिभुज (Continuation Triangle) की आकृति तैयार की, जो कि तेजी का रुझान है। अंतिम सप्ताह में 2.5% बढ़त के साथ यह इस पैटर्न से ब्रेकआउट कर गया और उच्च मात्रा के साथ इसी स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इसलिए इस शेयर में खरीदारी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment