एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 202.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 25% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में एलऐंडटी फाइनेंस की प्रति शेयर बुक वैल्यू (BVPS) 3.25 रुपये होगी, जिस पर 62.01 रुपये के पीबी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 202 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एलऐंडटी फाइनेंस में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि ग्रामीण, आवासीय और होलसेल वित्तीय सेक्टरों में सेवाएँ देने के के साथ ही यह म्यूचुअल फंड और धन प्रबंधन कारोबार में भी लगी हुई है। निरंतर लागत-आमदनी अनुपात में सुधार करने के साथ ही लंबी अवधि में कंपनी को इसके और बेहतर होने की उम्मीद है। एलऐंडटी फाइनेंस को अपने व्यापार के विकास के लिए निवेश की भी संभावनाएँ दिख रही हैं। कंपनी के ऋण आवंटन कारोबार को देखें तो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर इसने 76% की शानदार बढ़त के साथ 14,719 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित किया। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में कंपनी ने 165% अधिक 5,116 करोड़ रुपये औऱ आवासीय क्षेत्र में 62% की बढ़त के साथ 3,052 करोड़ रुपये बतौर ऋण दिये।
वहीं निवेश प्रबंधन कारोबार में 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ही एलऐंडटी फाइनेंस की औसत एयूएम (AUM) 35,191 करोड़ रुपये के मुकाबले 71% की बढ़त के साथ 60,313 करोड़ रुपये और धन प्रबंधन कारोबार में औसत एसेट्स अंडर सर्विसेज (AAUS) 11,471 करोड़ रुपये की तुलना में 51% अधिक 17,330 करोड़ रुपये की रही। हाउसिंग फाइनेंस कारोबार में एलऐंडटी फाइनेंस प्रबंधन के अनुसार बिल्डर ऋण आवंटन की मौजूदा तिमाही विकास दर लगातार बेहतर होती रहेगी। संपत्ति गुणवत्ता में सुधार के साथ ही 2017 की दिसंबर तिमाही की समाप्ति पर कंपनी का सकल एनपीए अनुपात घट कर 5.49% और प्रावधान कवरेज अनुपात बेहतर होकर 49.11% हो गया। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2018)
Add comment