जनवरी के बाद से बाजार का रुख नीचे की ओर रहा है। यह पिछली तेजी के बाद तात्कालिक स्वभाविक करेक्शन (गिरावट) है या बाजार की दिशा ही बदल रही है?
आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल इस पर राजीव रंझन झा ने की जानेमाने तकनीकी विश्लेषक कुणाल सरावगी के साथ चर्चा। फेसबुक लाइव के जरिये कुणाल ने निवेशकों के सवालों के सीधे जवाब भी दिये।
कुणाल सरावगी का मानना है कि अभी चार्ट पर बाजार के दिशा बदलने के संकेत कोई नहीं है क्योंकि दीर्घकालिक चार्ट अभी सकारात्मक हैं और मौजूदा गिरावट को स्वभाविक ही मानना चाहिए। वे आगे कहते हैं कि यदि ये तात्कालिक गिरावट है तो निफ्टी को 9,500-9,700 पर सहारा मिलेगा। जब तक यह इन स्तरों से ऊपर है लंबी अवधि के निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
किस स्तर से नीचे फिसलने पर आ सकती है बड़ी गिरावट, कहाँ मिल सकता है निफ्टी को सहारा और निवेशक कहाँ लगाये पैसा? इन सभी सवालों के जवाब दिये कुणाल सरावगी ने। पूरी बातचीत देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें :
https://www.facebook.com/rajeevranjanjha/videos/10155579441126492/
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment