शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को 553.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 553.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 15% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में प्रति शेयर आय (EPS) 25.62 रुपये होगी, जिस पर 19 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 553.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
कल्पतरु पावर में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह इन्फ्रा से जुड़ी हुई ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनी है, जिसमें विद्युत हस्तांतरण औऱ पारेषण, रेलवे ट्रेक बिछाना और विद्युतिकरण तथा तेल-गैस पाइपलाइन बिछाना शामिल है। कंपनी के पास दिसंबर 2017 तक 10,532 करोड़ रुपये के ठेके थे, जिनमें इसे 46% अंतर्राष्ट्रीय बाजार, 28% घरेलू वितरण व्यापार और 13% इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सेगमेंट से प्राप्त हुए। कल्पतरु पावर की सहायक कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स के पास भी करीब 7,500 करोड़ रुपये का कार्य है, जिनमें इसे फैक्ट्रीज औऱ बिल्डिंग से 62%, औद्योगिक क्षेत्र से 6%, इन्फ्रा से 17% और अंतरराष्ट्रीय बाजार से 7% कार्य मिला है।
कल्पतरु पावर की ट्रांसमिशन परियोजनाएँ 50 से अधिक देशों में फैली हैं, जिनके एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया के सहारे और बढ़ने की संभावनाएँ हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में कल्पतरु पावर भारत के अलावा अफ्रीका, मध्य-पूर्व, सीआईएस, सार्क देश और सुदूर पूर्व में अपनी परियोजनाओं पर काम कर रही है। वहीं पिछले एक दशक में कंपनी ने संचरण और अन्य इन्फ्रा क्षेत्र में भारी निवेश के बावजूद इंडस्ट्री में अपना ऋण स्तर न्यूनतम बनाये रखा है। सकारात्मक क्रेडिट रेटिंग के साथ कंपनी के पास बैंकरों का भी अच्छा समर्थन है।
वहीं वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कल्पतरु पावर का मुनाफा 31.66% की बढ़त के साथ 75.23 करोड़ रुपये और बिक्री 25.59% की वृद्धि के साथ 1,417.37 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी ने 2017-18 के लिए मार्जिन 10% रहने की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"