
मंगलवार को औद्योगिक शेयरों में कमजोरी के बीच अमेरिकी बाजार में तीखी गिरावट दर्ज की गयी।
प्रमुख कंपनियों में एल्फाबेट में 4.9% और कैटरपिलर में 6.6% की कमजोरी आयी। वहीं फेसबुक और ऐप्पल जैसे दिग्गज तकनीकी शेयरों ने नैस्डैक कंपोजिट को नीचे खींचा। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार मिला-जुला बंद हुआ।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 424.56 अंक या 1.74% की कमजोरी के साथ 24,024.13 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 121.24 अंक या 1.70% की गिरावट के साथ 7,007.35 पर रहा, जबकि एसऐंडपी 500 (S&P 500) 35.73 अंक या 1.34% की गिरावट के साथ 2,634.56 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 1.39% की कमजोरी के साथ 67.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment