एमसीएक्स (MCX) ने मंगलवार से कच्चे तेल में ऑप्शंस सुविधा शुरू की है।
एमसीएक्स को सेबी से क्रूड, चांदी, तांबा और जिंक में ऑप्शंस की इजाजत मिली थी, जिसमें से कच्चे तेल में ऑप्शंस कल शुरू किये गये। वहीं चांदी, तांबा और जिंक में भी इसी महीने ऑप्शंस शुरू हो जायेंगे। एमसीएक्स पर कच्चे तेल के ऑप्शंस में कल शाम 05:30 बजे तक 101.67 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 2,058 लॉट की कारोबार मात्रा दर्ज की गयी। एक्सचेंज ने वर्तमान में कच्चे तेल के जून और जुलाई 2018 ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट पेश किये हैं।
बीएसई में 784.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 786.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह सत्र के मध्य में 793.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 3 बजे के एमसीएक्स के शेयरों में 4.60 रुपये या 0.59% की वृद्धि के साथ 788.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment