करीब पौने 3 बजे सेंसेक्स (Sensex) 185.11 अंकों या 0.53% की गिरावट के साथ 34,663.19 और निफ्टी (Nifty) 69.00 अंक या 0.65% कमजोर होकर 10,527.20 पर है।
सुबह सवा 10 बजे शुरू हुई गिरावट के बीच 231 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), बीईएमएल (BEML), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), बीएचईएल (BHEL), कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India), सीएट (Cea)t, ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma), जेट एयरवेज (Jet Airways), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और वकरांगी (Vakrangee) शामिल हैं। इस समय रियल्टी और ऑटो शेयरों में कमजोरी है, जबकि टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त दिख रही है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment