शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में भारी गिरावट, 231 शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

करीब पौने 3 बजे सेंसेक्स (Sensex) 185.11 अंकों या 0.53% की गिरावट के साथ 34,663.19 और निफ्टी (Nifty) 69.00 अंक या 0.65% कमजोर होकर 10,527.20 पर है।

सुबह सवा 10 बजे शुरू हुई गिरावट के बीच 231 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), बीईएमएल (BEML), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), बीएचईएल (BHEL), कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India), सीएट (Cea)t, ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma), जेट एयरवेज (Jet Airways), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और वकरांगी (Vakrangee) शामिल हैं। इस समय रियल्टी और ऑटो शेयरों में कमजोरी है, जबकि टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त दिख रही है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"