
मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गयी, जिससे एसऐंडपी करीब 6 महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट के शानदार वित्तीय परिणामों का एसऐंडपी पर अच्छा असर पड़ा। एल्फाबेट में 3.9% के अलावा फेसबुक में 1.8% और अमेजन में 1.5% की तेजी दर्ज की गयी। उधर यूरोपीयन बाजार भी हरे निशान पर बंद हुए।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 197.65 अंक या 0.79% की मजबूती के साथ 25,241.94 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.10 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 7,840.77 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 13.42 अंक या 0.48% की वृद्धि के साथ 2,820.40 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.52% की बढ़त के साथ 73.44 डॉलर प्रति पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment