वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) का मुनाफा 326.2% बढ़ा।
2017 की समान तिमाही में 67.90 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 289.42 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,373.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 10% अधिक 2,610.33 करोड़ रुपये रही।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का एबिटा भी 125.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 317.5% की शानदार वृद्धि के साथ 523.06 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,476 आधार अंक बढ़ कर 20% रहा। कंपनी को नतीजों को इनपुट लागत और प्रोविजन में गिरावट से भी काफी सहारा मिला। सालाना आधार पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की इनपुट लागत 27.5% की गिरावट के साथ 667.8 करोड़ रुपये और प्रोविजन 41.6% घट कर 148.3 करोड़ रुपये के रह गये।
हालाँकि कंपनी की अन्य आमदनी 63.4% की गिरावट के साथ 69.7 करोड़ रुपये और कर व्यय 47% अधिक 163.1 करोड़ रुपये के हो गये।
दूसरी तरफ बीएसई में कल हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर भाव पर नतीजों का काफी अच्छा असर पड़ा। कंपनी का शेयर 944.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 129.20 रुपये या 16.35% की मजबूती के साथ 919.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,184.00 रुपये और निचला स्तर 740.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment