शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अगले सप्ताह से रिस्क रिडक्शन मोड में रखे जायेंगे ब्रोकर - एनएसई (NSE)

मार्जिंस पर 90% पूँजी इस्तेमाल होने की स्थिति में कारोबारी जोखिन प्रबंधन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सदस्यों को अनिवार्य रूप से रिस्क रिडक्शन मोड (Risk Reduction Mode) में रखा जायेगा।

एनएसई (NSE) ने परिपत्र जारी करके यह जानकारी दी है। नया तंत्र सोमवार 17 दिसंबर से प्रभाव में आयेगा।
हालाँकि मार्जिंस पर उपयोग की गयी पूँजी के 85% तक घटने की स्थिति में शेयर ब्रोकर को फिर से सामान्य जोखिम प्रबंधन मोड में डाल दिया जायेगा।
एनएसई के परिपत्र के मुताबिक रिस्क रिडक्शन मोड में जाने पर ब्रोकर के सभी गैर-निष्पादित ऑर्डर रद्द कर दिये जायेंगे। मगर ब्रोकरों द्वारा खुले सौदों (Open Positions) को घटाने के लिए नये ऑर्डर स्वीकार किये जायेंगे।
इसके अलावा वे ऑर्डर जिनसे ब्रोकरों के खुले सौदों में इजाफा हो, उनकी मार्जिन की पर्याप्तता के लिए जाँच की जायेगी और मार्जिन की पर्याप्तता को पूरा न करने वाले ऑर्डर खारिज कर दिये जायेंगे।
बाजार की भाषा में पूरे या ऑर्डर के कुछ हिस्से को तुरंत निष्पादित करने की आवश्यकता को एक तत्काल या रद्द ऑर्डर (आईओसी) कहा जाता है और उस ऑर्डर के किसी भी पूरे न हुए सौदे को रद्द कर दिया जाता है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"