भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में दूरसंचार क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गयी और बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 6.78% मजबूती के साथ 1110.96 पर बंद हुआ।
खबर है कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone) ने समायोजित सकल आय (AGR) पर उच्चतम न्यायालय की ओर से दिये गये फैसले की समीक्षा याचिका दाखिल की है।
राहत मिलने की उम्मीद में आज सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के शेयर में तेज उछाल देखी गयी। बीएसई पर भारती एयरटेल में 7.20% की मजबूती रही और यह आज के सत्र के अंत में 451.30 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह आज बीएसई पर ऊपर की ओर 455.65 रुपये तक गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर भी है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल का शेयर 421 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 4.27% मजबूती के साथ 6.84 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह ऊपर की ओर 6.99 रुपये तक गया। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की प्रवर्तक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर आज बीएसई पर लगभग एक प्रतिशत मजबूती के साथ 1560.70 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) में 7.76%, रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) में 4.55% और टाटा कम्युनिकेशंस में 3.99% की मजबूती रही।
ध्यान रहे कि 24 अक्टूबर को समायोजित सकल आय पर उच्चतम न्यायालय की ओर से आये फैसले में यह मान लिया गया था कि इन कंपनियों की दूरसंचार सेवाओं के इतर कारोबार से हुई आय भी उनकी समायोजित सकल आय का हिस्सा है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद भारती एयरटेल को 35586 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को 53038 करोड़ रुपये की अदायगी करनी है। हालाँकि इसके बाद 29 अक्टूबर को केन्द्र सरकार ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक सचिवों की समिति गठित कर दी, जिसको दूरसंचार क्षेत्र पर पड़े भारी वित्तीय बोझ से निबटने के लिए उपाय बताने की जिम्मेदारी दी गयी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह अगले कुछ हफ्तों में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ायेगी। इससे पहले वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने भी बयान दिया था कि वे दिसंबर के आरंभ से दरें बढ़ाने वाली हैं। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2019)
Add comment