भूषण स्टील के शेयर में मजबूती देखी जा रही है। खबरों के मुताबिक भूषण स्टील को 3,000 करोड़ की परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी ओडिशा में 7 लाख टन की उत्पादन क्षमता वाले पेलेट यूनिट की स्थापना करने के लिए मिला है। बीएसई में भूषण स्टील के शेयर 36.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 38.90 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 1.70 अंक या 4.71% की बढ़त के साथ 37.80 रुपये पर चल रहा हैं। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment