नव भारत वेंचर्स (Nava Bharat Ventures) ने तेलंगाना राज्य विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति के लिए टाटा पावर (Tata Power) के साथ समझौता किया है।
यह समझौता 27 मई 2016 से 25 मई 2017 तक की अवधि में बिजली आपूर्ति करने के लिए है। नव भारत वेंचर्स इसके तहत तेलंगाना स्थित तीन इकाइयों को कुल 243 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति करेगी।
कंपनी ने इस बारे में शनिवार को बयान जारी किया था। आज सुबह से ही इसके शेयर में मजबूती का रुझान दिख रहा है। बीएसई में नव भारत वेंचर्स का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर 160.70 रुपये की तुलना में आज सोमवार को मजबूती के साथ 165.00 रुपये पर खुला। दोपहर करीब ढाई बजे यह शेयर 4.50 रुपये (2.80%) की बढ़त के साथ 165.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)
Add comment