
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए)से रेलोक्सिफ़ेन हाइड्रोक्लोराइड दवा के उत्पादन की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने अभी तक 109 उत्पाद अमेरिकी बाजार में उतारा है। आईएमएस हेल्थ बिक्री के आँकड़ों के मुताबिक जनवरी 2016 में समाप्त हुए 12 महीनों की अवधि में बाजार ने लगभग 33.65 करोड़ की सालान बिक्री हासिल की है।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर मंगलवार को 821.25 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 822.10 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 10.23 बजे कंपनी के शेयर 11.25 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 832.50 रुपये पर चल रहा है।
Add comment