मार्च में कैर्न इंडिया का तेल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 9% की गिर कर 197,039 हो गया है।
पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी 215,553 बैरल तेल का उत्पादन किया था। तेल के उत्पादन में गिरावट रावा ऑयल फिल्ड तेल उत्पागन में कमी आने से हुआ है। कंपनी के राजस्थान स्थित ऑयल फिल्ड से भी तेल उत्पादन में 4 गिरावट आयी है। हालाँकि कैमबे ब्लॉक में नये आर्टिफिशियल गैस लिफ्ट सिस्ट्म्स शुरू होने के कारण तेल उत्पादन में 8% की वृद्धि हुयी है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का औसत सकल उत्पादन 4% गिर कर 203,703 हो गया है। राजस्थान ऑयल फिल्ड में भी सालाना आधार पर तेल उत्पादन में 3% की गिरावट आयी है। बीएसई में कैर्न इंडिया के शेयर शुक्रवार 148.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 150.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 152.90 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 150.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.18 बजे कंपनी के शेयर 2.75 रुपये या 1.85% की बढ़त के साथ 151.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment