सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपने एफसीसीबी के लिए 8.7% के अधिमूल्य के साथ लगभग 186.40 करोड़ रुपये का नकद भुगतान कर दिया है।
कंपनी ने अप्रैल 2011 में लगभग 11.65 अरब रुपये के एफसीसीबी की श्रृंख्ला जारी करी थी। 5% की कूपन दर वाले इन एफसीसीबी की परिपक्वता का समय अप्रैल 2016 रखा गया था।
बीएसई में बुधवार को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 0.62% की बढ़त के साथ 14.58 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 14.75 रुपये और निचला स्तर 14.50 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 15 अप्रैल 2015 को 29.00 रुपये और निचला स्तर 11 फरवरी 2016 को 12.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2016)
Add comment