वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में मास्टेक का लाभ 9% घट कर 5.86 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 276.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 54.99% घट कर 124.25 करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं अगर सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का आय 1,012.58 करोड़ रुपये की तुलना में 92.16% घट कर 526.94 करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में भी 22.50% गिरावट आयी है और यह घट कर 13.75 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 17.74 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बीएसई में मास्टेक के शेयर सोमवार 154.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 153.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.42 बजे कंपनी के शेयर 4.80 रुपये या 3.11% की गिरावट के साथ 149.60 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 355.08 करोड़ रुपये है। वतर्मान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment