आज शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, कैर्न इंडिया, पिरामल इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एनएमडीसी, सियेंट और जेट एयरवेज शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : कंपनी अपने तिमाही नतीजे आज घोषित करेगी।
हिंदुस्तान जिंक : चौथी तिमाही के परिणामों में कंपनी के शुद्ध लाभ में 18.65% की बढ़त हुई है।
कैर्न इंडिया : कैर्न इंडिया आज अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
पिरामल इंडस्ट्रीज : कंपनी ने संघी इंडस्ट्रीज में 256 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इंडसइंड बैंक : कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही लाभ में पिछली तिमाही की तुलना में 6.77% की बढ़त हुई है।
एनएमडीसी : खबरों के अनुसार भारत सरकार कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
सियेंट : कंपनी का लाभ पिछली तिमाही की तुलना में 86.84 करोड़ से 24% घट कर 66 करोड़ रुपये रह गया है।
जेट एयरवेज : खबरों के अनुसार कंपनी अगले 18 महीनों में 400 पायलेट हायर करने पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment