केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शुद्ध लाभ में तिमाही और सालाना आधार पर वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2016 तिमाही में 88.50 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही में 50.30 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 के 236.98 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 281.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
बीएसई में केपीआईटी टेक्नॉलोजीज का शेयर बुधवार के 154.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 160.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयर में 3.15 रुपये (2.04%) की बढ़त के साथ 157.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment