वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का शुद्ध लाभ बढ़ कर 106.31 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 74.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। साथ ही कंपनी की आय वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बढ़ कर 429.11 करोड़ रुपये हो गयी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 377.07 करोड़ रुपये थी। वार्षिक आधार पर भी कंपनी की आय और शुद्ध लाभ दोनों में बढ़त हुई है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष के 309.86 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर वित्त वर्ष 2015-16 में 401.41 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही इन्हीं अवधियों में आय 1,490.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,744.16 करोड़ रुपये हो गयी है।
बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर गुरुवार के 1,535.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 1,535.00 रुपये पर खुला है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 48.70 रुपये (3.17%) की बढ़त के साथ 1,486.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment