वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में एल्कॉन इंजीनियरिंग का लाभ 10.41% घट कर 28.4 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 31.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय भी 11.88% घट कर 414.7 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कंपनी की आय 464 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा भी 84.2 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 74.5 करोड़ हो गया है। हालाँकि एबिटा मार्जिन 18.0% ही रही है। कंपनी का बेसिक ईपीएस 2.91 रुपये से घट कर 2.61 रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 1,328.9 करोड़ रुपये मुकाबले 3.39% घट कर 1,285.3 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का लाभ 134% बढ़ कर 38.2 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी को 16.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त 2015-16 के अंत में एबिटा में 12% की गिरावट आयी है और यह 150 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एबिटा मार्जिन भी 12.8% से घट कर 11.7% हो गया है। बीएसई में एल्कॉन इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 0.20 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 62.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 63.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 61.75 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)
Add comment