सुजलॉन एनर्जी ने भारत में पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में 900 मेगावाट विंड एनर्जी परियोजनाओं का परिचालन किया है।
जिसमें से 520 मेगावाट परियोजना का परिचालन वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में हुआ है। यह वर्ष 2015 से 100% ज्यादा है। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार 14.99 रुपये के बंद स्तर से 14.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 15.33 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 14.53 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.15 बजे कंपनी के शेयर 0.23 रुपये या 1.53% की बढ़त के साथ 15.22 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों के सबसे निचला स्तर 12.80 रुपये का रहा था जबकि इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 28 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 02 मई 2016)
Add comment