कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal) का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 में 154.35 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 138.25 करोड़ रुपये था।
साथ ही कंपनी की आय में भी वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आय 2,084.34 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 2,050.17 करोड़ रुपये थी। हालांकि वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही के 70.53 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा घट कर 43.42 करोड़ रुपये रहा है।
बीएसई में कारबोरंडम यूनिवर्सल का शेयर बुधवार के 191.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मजबूती के साथ 194.05 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 7.25 रुपये (3.29%) की बढ़त के साथ 198.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)
Add comment